भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए खतरा है आईएसआईएस: राजनाथ 

Update: 2015-11-17 00:00 GMT

नई दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आईएसआईएस से सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि समूचे विश्व काे खतरा है। उन्होंने विश्व के सभी देशों से अपील की कि आईएस के खात्मे के लिए सभ्ाी देश एकजुट हों। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस के हमले के खतरे के मद्देनजर सभी राज्यों को हाई अलर्ट भेजा जा चुका है। राजनाथ सिंह ने कहा कि आईएसआईएस किसी खास देश के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है. भारत आईएसआईए के प्रति चौकस है’ पेरिस पर शुक्रवार की रात को आतंकवादी हमलों की एक श्रंखला में 129 लोगों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि स्ताद दे फ्रांस स्टेडियम के पास कम से कम 2 विस्फोट हुए जहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदे फ्रांस और जर्मनी के बीच एक दोस्ताना फुटबाल मैच देख रहे थे। इन हमलों के बाद ओलांदे ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी और कहा कि वह देश की सरहदें बंद कर रहे हैं।

Similar News